नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुसलमान वोटरों को नीले झंडे के साथ लाने के लिए नया दांव चल दिया है। मायावती ने बुधवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन की मंडल स्तरीय बैठक बुलाई जिसमें उन्होंने सभी 18 मंडलों में दो-दो सदस्यों की मुस्लिम भाईचारा कमेटी बनाने का ऐलान किया। इनमें एक दलित और दूसरं मुस्लिम संयोजक बनाए गए हैं। कमेटी के ये सदस्य अपने-अपने मंडल के विधानसभा क्षेत्रों में जाकर मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठक कर उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। वे छोटी-छोटी बैठकें कर बसपा के लिए माहौल बनाएंगे। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। मायावती के इस कदम को मुस्लिम बैंक साधने की...