मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में 27 केंद्रों पर पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा होगी। 18 और 21 जनवरी को आयोजित परीक्षा को लेकर जिले से केंद्रों की सूची भेजी गई है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा गृह विभाग में पुलिस अवर निरीक्षक के रिक्त 1799 पदों पर चयन को लेकर यह भर्ती परीक्षा हो रही है। दो-दो पाली में परीक्षा होगी। जिले में मुखर्जी सेमिनरी, आबेदा, विद्या बिहार, चैपमैन, एलएस कॉलेज, राधा कृष्ण केडिया, एमएसकेबी कॉलेज, डीएन हाईस्कूल, नीतीश्वर कॉलेज, राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज, साइंस कॉलेज, मारवाड़ी हाईस्कूल, बीबी कॉलेजिएट, आरबीबीएम कॉलेज, रामेश्वर सिंह कॉलेज, एलएनटी कॉलेज, राधा देवी हाईस्कूल, रेजोनेंस, सेक्रेट हर्ट स्कूल, क्राइस्ट ज्योति इंटरनेशनल स्कूल, लाइजियम स्कूल, एसआरटी, शेमफोर्ड, बीपी इन्द्रप्रस्थ, स...