गाजीपुर, जून 1 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले में बीएड में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा एक जून को 27 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 12299 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 27 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जबकि नोडल विश्वविद्यालय पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से कुल 54 पर्यवेक्षक नामित किए गए हैं। प्रवेश परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12 तक और द्वितीय पाली दो से 5 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले पहुंचना होगा। बीएड प्रवेश परीक्षा का यह आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से कराया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में...