हजारीबाग, अक्टूबर 7 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। टाटीझरिया के दूधमटिया वन में मंगलवार को आयोजित वन रक्षाबंधन एवं पर्यावरण मेला को लेकर विष्णुगढ़ के पर्यावरणप्रेमियों में भी उत्साह देखा गया। मंगलवार को विष्णुगढ़ से एक दर्जन से अधिक पर्यावरण प्रेमियों का जत्था बनासो पंचायत के नावाटांड से पर्यावरण सह सर्पमित्र सुरेश राम की अगुवाई में पर्यावरण मेले में शामिल होने के लिए करीब 27 किमी पैदल मार्च किए। डीवीसी सीएसआर कोनार डैम के सहयोग से आयोजित पैदल मार्च में पर्यावरण प्रेमियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोगों को जागरूकता किया। जत्थे को डीवीसी के अधिकारियों रबी रंजन, प्रबंधक असैनिक कनीय अभियंता, आर. सोरेन, सीएसआर के टेकलाल ने जत्थे में शामिल सभी लोगों को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पर्यावरण प्रेमी स...