संतकबीरनगर, जनवरी 2 -- संतकबीरनगर, शोभित कुमार पांडेय। बारिश से बदहाल जिले की 109 सड़कों की सूरत सुधारी जाएगी। शासन ने इसके लिए 27 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। जबकि करीब 12 करोड़ रुपये अवमुक्त हुआ है। इन सड़कों की विशेष मरम्मत कराए जाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। उम्मीद है कि फरवरी 2026 में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरु करा दिया जाएगा। उसके बाद लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी। जनपद में प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग की करीब 1260 सड़कें है। उसकी कुल दूरी करीब 2100 किलोमीटर से अधिक है। इसमें से राज्य मार्ग की तीन सड़कें है। बांसी-नंदौर मार्ग 12 किलोमीटर, मेंहदावल-रुधौली-डुमरियागंज मार्ग 17 किलोमीटर और बस्ती-महसों-महुली मार्ग करीब 12 किलोमीटर दूरी तक है। जबकि प्रमुख जिला मार्ग बखिरा-मेंहदावल मार्ग है। पीडब्लूडी व...