नई दिल्ली, मई 22 -- विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके हैं। बतौर कप्तान उनके नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। पंत के खराब प्रदर्शन की जमकर आलोचना हो रही है। बुधवार को लखनऊ की टीम टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस से भिड़ रही है लेकिन मैच से पहले ऋषभ पंत का सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक पत्रकार को झूठी खबर ना फैलाने के लिए कहा है। आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत को मेगा नीलामी में लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 135 रन बनाए। उनका औसत 12 का रहा। लखनऊ ने पांच मैच जीते हैं और दो मैच शेष हैं। एक जर्नलिस्ट ने दावा किया कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अगले सीजन से पहले पंत को रिलीज करने वाली है क्योंकि टीम को लगता है क...