चतरा, दिसम्बर 9 -- चतरा, संवाददाता। जिले के विभिन्न प्रखंडों में इन दिनों लगातार पोस्ते की खेती को लेकर विनष्टीकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिले के विभिन्न प्रखंडों में अब तक 50 एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध रूप से लगाये गये पोस्ते के फसल को नष्टकिया गया है। मंगलवार को कुंदा, वशिष्टनगर और राजपुर थाना क्षेत्र में 27 एकड़ में लगाये गये पोस्ते के फसल को पुलिस ने नष्टकिया। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध अफ़ीम की खेती के उन्मूलन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को लावालौंग थाना अंतर्गत भूसाड गांव में 5 एकड़, कुंदा थाना अंतर्गत सखुआही जंगल में 20 एकड़, वशिष्ठनगर थाना अंतर्गत कोलवा गांव में 1 एकड़ और राजपुर थाना अन्तर्गत बेंगोंखुर्द गांव में 1 एकड़ में लगे पोस्ते के फसल को नष्ट किया गया। इस प्रकार कुल 27 एकड़ वन भू...