फतेहपुर, अप्रैल 21 -- फतेहपुर।नगर क्षेत्र में एकल शिक्षकों के भरोसे संचालित परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की कक्षा शिक्षण व्यवस्था को सुधारने के लिए 61 डीएलएड प्रशिक्षुओं को विद्यालय आवंटित किया गया है। सभी प्रशिक्षु स्कूलों में नियमित व्यवस्था और कक्षा शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने के साथ साथ इंटर्नशिप पाठ्यक्रम पूरा करेंगे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से डीएलएड सत्र 2023 बैच से प्रशिक्षण पा रहे तृतीय सेमेस्टर के 61 डीएलएड प्रशिक्षुओं को बिंदकी में छह एवं शहर के नगर क्षेत्र के 21 एकल शिक्षकों के भरोसे संचालित परिषदीय स्कूलों में भेजा गया है। सभी प्रशिक्षु आवंटित विद्यालयों में पहुंचकर इंटर्नशिप पाठ्यक्रम पूरा करने के साथ साथ कक्षा शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 30 दिवसीय निटर्नशिप (प्रशिक्षुत...