मुंगेर, जनवरी 1 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। वासुदेवपुर स्थित आईटीसी सिगरेट फैक्ट्री में बुधवार को वर्ष 2025 के 31 दिसंबर को 27 आईटीसी कर्मी को एक साथ सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। इस मौके पर आईटीसी के यूनियन नेता जयराज गौतम के द्वारा सेवानिवृत्ति होने वाले आईटीसी कर्मी को गिफ्ट और बुके देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आईटीसी के बाहर सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन थे। कई सेवानिवृत्त कर्मियों को परिजन गाजे-बाजे के साथ घर ले गये। इस दौरान जाम की की स्थिति बनी रही। आईटीसी यनियन के जयराज गौतम ने बताया कि बुधवार को आईटीसी में कुल 27 कर्मियों को सेवानिवृत्ति दी गई। सभी को आईटीसी से सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के स्वस्थ्य तथा सुखमय जीवन की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...