प्रयागराज, मार्च 26 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) की सामान्य सभा की बैठक अध्यक्ष प्रो. उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में बुधवार को हुई। सदस्यों ने पदाधिकारियों का चुनाव 27 अप्रैल तक पूरा कराने का प्रस्ताव पारित किया। छह अप्रैल को अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। महाविद्यालय इकाइयों का गठन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल है। ऑक्टा कार्यकारिणी की अगली बैठक में पदाधिकारियों के चुनाव को कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी तथा सहायक चुनाव अधिकारियों का चयन होगा। बैठक में शिक्षकों और छात्रहितों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। संचालन महासचिव प्रो. संतोष कुमार श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने किया। बैठक में महिला उपाध्यक्ष प्रो. अंशु माला मिश्रा, कोषाध्यक...