भागलपुर, अप्रैल 27 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद, सत्यम शाखा और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त सौजन्य से रविवार 27 अप्रैल को दल्लू बाबू धर्मशाला में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इसमें बुजुर्ग नागरिकों और राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाया जाएगा। सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक जिवराजिका और सत्यम शाखा के अध्यक्ष रतन संथालिया के नेतृत्व में यह शिविर का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...