जामताड़ा, अप्रैल 22 -- 27 अप्रैल को चौकीदार की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के बीच प्रवेश पत्र वितरण शुरू फतेहपुर,प्रतिनिधि। 27 अप्रैल को चौकीदार की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती को लेकर होने वाले लीखित परीक्षा के मद्देनजर अंचल कार्यालय में अभ्यर्थियों के बीच परीक्षा प्रवेश पत्र का वितरण किया जा रहा है। मंगलवार से जामताड़ा,नारायणपुर,करमाटांड़,नाला,कुंडहित व फतेहपुर अंचल कार्यालय में अभ्यर्थियों के बीच परीक्षा प्रवेश पत्र का वितरण आरंभ हो गया है। 24 अप्रैल तक शत-प्रतिशत अभ्यर्थियों के बीच परीक्षा प्रवेश पत्र का वितरण का लक्ष्य है। वहीं जिलेभर चौकीदार भर्ती परीक्षा के लिए 15 केन्द्र का गठन किया गया है। विदित हो कि 13 से 16 मई तक शारीरिक जांच(दौड़) एवं शारीरीक माप,19 मई को शारीरिक जांच एवं शारीरीक माप में सफल अभ्यर्थियों का सूची ...