हाथरस, अगस्त 6 -- सासनी। तहसील क्षेत्र के गांव समामई स्थित फक्कड़ बाबा की दरगाह पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन रोज उर्स मनाया जाएगा। इन्तजामिया कमेटी के सदर मोहम्मद इरफान संदली ने बताया आगाज 27 अगस्त को मीलाद शरीफ के साथ गांव समामई में बाबा की दरगाह शरीफ पर होगा जो 29 अगस्त को सुबह कुल शरीफ के साथ मुनाकिद किया जाएगा। रात्रि में कव्वालियों का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...