किशनगंज, सितम्बर 3 -- किशनगंज। संवाददाता जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के चनामना टोला नजरपुर निवासी 26 वर्षीय ततहीर राजा उर्फ पाले 27अगस्त से लापता है। परिजनों ने युवक के लापता होने की सूचना एसपी सागर कुमार दी है। बताया जाता है कि युवक ततहीर बांका जिले के पशु पालन विभाग में सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है।27 अगस्त को अपने घर से बांका के लिए निकला था। लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं है। युवक के लापता होने को लेकर परिवार में निराशा है।परिजनों के अनुसार, ततहीर ने 27 अगस्त को शाम करीब 5 बजे घर से ट्रेन पकड़ने के लिए किशनगंज स्टेशन के लिए प्रस्थान किया था। 28 अगस्त की तड़के 2:25 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंचने के बाद उसने अपनी मां और भाई को फोन कर सुरक्षित पहुंचने की सूचना दी। लेकिन सुबह 7 बजे जब परिजनों ने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोब...