मेरठ, जुलाई 24 -- 27 अगस्त से मेरठ से वाया लखनऊ वाराणसी तक विस्तारित की जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के वाराणसी से आते समय हापुड़ जंक्शन पर ठहराव को उत्तर रेलवे ने परिवर्तित कर दिया है। 27 जुलाई से लखनऊ-मेरठ वंदे भारत के लिए हापुड़ जंक्शन पर प्रायोगिक ठहराव रात 8:58 बजे किया गया है जो 27 अगस्त से परिवर्तित होकर रात 8:10 बजे हो जाएगा। यह जानकारी उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी। 27 जुलाई से मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव हापुड़ जंक्शन पर भी कर दिया गया है। मेरठ से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 7:08 बजे हापुड़ जंक्शन पहुंचेगी और 2 मिनट रुकने के बाद 7:10 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं लखनऊ से मेरठ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रात 8:58 बजे हापुड़ जंक्शन पहुंचेगी और 2 मिनट रुकने के बाद 9 बजे मेरठ क...