सिमडेगा, अगस्त 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में गणेश पूजा धूमधाम के साथ मनाई जाती है। गणेश जी के जन्मदिन को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 27 अगस्त से गणेश पूजा का त्योहार शुरु होगा। जिले में पूजा पंडालो में चार से पांच दिनो तक भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा की जाती है। क्यों मनाई जाती है गणेश चतुर्थी पौराणिक कहानी के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश का जन्मोत्सव देश भर में गणेश चतुर्थी के रूप में मनाई जाती है। वहीं कुछ पौराणिक कहानियों के अनुसार महर्षि वेद व्यास के कहने पर भाद्रपद मास की चतुर्थी को गणेशजी ने महाभारत का लेखन कार्य शुरू किया था। तब महर्षि वेद व्यास ने गणेश ज...