पाकुड़, मई 30 -- पाकुड़। नए एसपी निधि द्विवेदी ने गुरुवार को पाकुड़ के 27वे एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवर्तमान एसपी प्रभात कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त मनीष कुमार भी मौजूद थे। निधि द्विवेदी 2013 बेच की आईपीएस अधिकारी है। वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अग्रिम पुलिसिंग पर विशेष ध्यान केंद्रित रहेगा। जिससे आम लोग पुलिस के पास आसानी से पहुंच सकेंगे। पुलिस की उपस्थिति अब सड़कों के साथ हर चौक चौराहे पर दिखेगी। पाकुड़ पुलिस टीमवर्क बनाकर 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेगी। वहीं निवर्तमान एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि यहां की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया हूं। स...