मथुरा, जुलाई 4 -- जिला राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में बीएसए कॉलेज में आयोजित 27वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का शुक्रवार को समापन हो गया। समारोह में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव ने विजेताओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आज एयर पिस्टल आईएसएसएफ चैंपियन ऑफ चैंपियंस बागपत के अभय धामा, दूसरे स्थान पर गाजियाबाद की अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज संस्कृति बाना एवं तीसरे स्थान पर आगरा के मनु शर्मा रहे। एयर पिस्टल एनआर वर्ग में बागपत के ओजस्वी भारद्वाज चैंपियन ऑफ चैंपियंस बने, आगरा के कुशाग्र रत्नम द्वितीय तथा बागपत के सागर तोमर तृतीय स्थान पर रहे। एयर राइफल आईएसएसएफ वर्ग में हापुड़ की संयुक्ता चैंपियन ऑफ चैंपियंस बनी...