नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- IDBI Bank Q4 Results: आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने आज सोमवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 2,051 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल इसी तिमाही में 1,628 करोड़ रुपये था। बैंक ने सोमवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 9,035 करोड़ रुपये हो गई, जो जनवरी-मार्च 2024 में 7,887 करोड़ रुपये थी। इस दौरान ब्याज आय मामूली रूप से घटकर 6,979 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,990 करोड़ रुपये थी। बता दें कि आज सोमवार को बैंक के शेयर में 3% से अधिक की तेजी देखी गई और यह 82.56 रुपये पर बंद हुआ।क्या है डिटेल पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 7,515 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-2...