नई दिल्ली, जुलाई 1 -- मारुति सुजुकी CNG कार बेचने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल 17 मॉडल शामिल हैं। इसमें से 12 में CNG ऑप्शन मिलता है। इतना ही नहीं, मारुति हैचबैक से लेकर SUV, MPV सभी कारों में CNG ऑप्शन देती है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में कुल 591,730 CNG कार बेचीं। इसमें 2 मॉडल ऐसे रहे जिनकी 1-1 लाख से ज्यादा यूनिट बिक गईं। कंपनी के लिए जो CNG मॉडल नंबर-1 रहा वो अर्टिगा है। FY25 के 12 महीने के दौरान अर्टिगा के 129,920 CNG वैरिएंट बिके। यानी हर महीने इसकी औसतन 10,826 यूनिट बिकीं। इस तरह अर्टिगा देश की भी नंबर-1 CNG कार रही। बता दें कि अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.97 लाख रुपए है। जबकि CNG वैरिएंट की कीमत 11 लाख रुपए से शुरू है। मारुति की FY25 में CNG कारों की सेल्स पर नजर डालें को अर्टिगा की 129...