नई दिल्ली, जुलाई 17 -- मारुति सुजुकी ईको देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है। ये अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। आज जुलई में इस कार को खरीदते हैं तब आपको 45,000 रुपए का डिस्काउंट भी मिल जाएगा। कंपनी इस पर 15,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट और 30,000 तक का स्क्रैपेज बोनस दे रही है। कंपनी सबसे कम डिस्काउंट एंबुलेंस मॉडल पर 5000 रुपए दे रही है। ईको की एक्स-शोरूम कीमतें 5.70 लाख से 6.96 लाख रुपए तक हैं। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 जुलाई तक ही मिलेगा।न्यू मारुति ईको के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति ईको में K सीरीज 1.2-लीटर इंजन मिलता है। पेट्रोल से 80.76 PS का पावर और 104.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। जबकि CNG से घटकर 71.65 PS और 95 Nm का अधिकतम टॉर्क हो जाता है। टूर वैरिएंट के लिए कंपनी का दावा है कि गैसोलीन ट्रिम के लिए 20...