अमरोहा, अगस्त 19 -- अमरोहा। रविवार को कृभको फर्टिलाइजर लिमिटेड की 2680 मीट्रिक टन यूरिया की एक रैक जिले पर प्राप्त हुई। इसमें से 1340 मीट्रिक टन निजी उर्वरक विक्रेताओं को व 1340 मीट्रिक टन सहकारी समितियों को आपूर्ति किया गया है। जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को एक रैक इफ्को कंपनी की गजरौला रैक प्वाइंट पर लग रही है। कुल 5280 मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक जिले को आपूर्ति हुआ है। जल्द ही अन्य कंपनी की रैक लगने की भी संभावना है। सभी थोक व फुटकर विक्रेताओं को नियमानुसार वितरण करने का निर्देश दिया गया है। खाद वितरण का सघन निरीक्षण भी किया जा रहा है। अनियमितता सामने आने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बताया कि जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसानों से अपील की कि संतुलित मात्रा व आवश्यकतानुसार ही उर्...