उन्नाव, दिसम्बर 8 -- बीघापुर। ब्लाक सभागार में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 268 लोगों को मुख्यमंत्री आवास का प्रमाण पत्र व 12 लोगों को बोरिंग का सर्टिफिकेट विधायक आशुतोष शुक्ला ने दिया। कार्यक्रम में प्राकृतिक आपदा से आवास विहीन हुए 118 लोगों के अलावा 88 निराश्रित व 62 दिव्यांगों को आवास का प्रमाण पत्र दिए। वहीं मध्य गहरी बोरिंग के लिए 2, उथली बोरिंग को 6, डीजल पंप के लिए 4 लोगों को प्रमाण पत्र दिए। इस दौरान प्रकाश सिंह परौरी, पवन पासवान, प्रधान भोले सिंह, संजय शुक्ला, पंकज गौतम, पंकज अवस्थी, गोविंद नारायण शुक्ला, ऊदल फौजी आदि रहे। संचालन पवन मौर्या ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...