गढ़वा, नवम्बर 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गुरुवार को समाहरणालय सभागार में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को चिकित्सा अनुदान स्वीकृति प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश यादव ने की। बैठक में 267 लाभुकों के चिकित्सा अनुदान को स्वीकृति दी गई। उसके अलावा योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि निर्धारित श्रेणियों व वार्षिक आय सीमा के आधार पर लाभार्थियों को 1,000 रुपये से 10,000 रुपये तक की चिकित्सा अनुदान राशि प्रदान की...