पाकुड़, मई 5 -- पाकुड़िया, एसं। भारत सरकार के एमलीको कंपनी के सौजन्य से सोमवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रखंड स्तरीय दिव्यांग सह वृद्ध जन जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित ऑडियोलॉजिस्ट अविनाश कुमार एवं शारीरिक जांच कर्मी गौरव कुमार द्वारा दिव्यांग एवं वृद्ध लोगों की शारीरिक जांच की गई। जांच के दौरान व्हील चेयर, घुटने एवं कमर का बेल्ट, छड़ी, वॉकिंग स्टिक, बैसाखी, कान का मशीन, ट्राई साइकिल, बैटरी संचालित ट्राई साइकिल देने के लिए जरूरतमंद लोगों का चिन्हित किया गया। इस दौरान 267 लोगों को चिन्हित किया जा चुका था तथा आगे जांच चल रहा था। मौके पर आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, सेविका, सहायिका, प्रधान सहायक आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...