बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती। जिले के मंडी परिषद के अधीन आने वाले लगभग-लगभग सभी सड़कें अत्यधिक जर्जर है। जिसमें से शासन स्तर से मंडी परिषद के अन्तर्गत आने वाले आठ सड़कों का मरम्मत कराए जाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। विभागीय जानकारी के अनुसार मंडी परिषद की आठ सड़कों की मरम्मत के लिए 266 लाख रुपये की अधिक लागत से शासन स्तर से संस्तुति मिल गया है। शासन ने नवीनीकरण, विशेष मरम्मत व गड्ढामुक्ति कार्यों की जिओ-टैगिंग करते हुए कार्यों का भौतिक सत्यापन स्वतंत्र रूप से किए जाने के का निर्देश जारी किया गया है। इस साथ यह भी बताया कि सड़क निर्माण के आठ वर्ष की अवधि से पूर्व विशेष मरम्मत की जरूरत पड़ रही है, तो वरिष्ठ स्तर से उसका निरीक्षण कराते हुए गुणवत्ता की सड़क निर्माण के लिए सख्त हिदायत दी है। नवीनीकरण व नई सड़क के कार्यों में पांच ...