नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- Penny Stock: अहमदाबाद स्थित रियल एस्टेट डेवलपर विविड मर्केंटाइल लिमिटेड शेयर (Vivid Mercantile Ltd) के शेयर लगातार सुर्खियों में हैं। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 20% तक चढ़ गए थे। इसी के साथ यह शेयर 6.87 रुपये पर आ गया था। इससे पहले बीते सोमवार को इसका बंद प्राइस 5.73 रुपये है। शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे हैं। दरअसल, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 265% बढ़ गया और रेवेन्यू में 316% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।क्या है डिटेल कंपनी का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में Rs.25 लाख से बढ़कर Rs.91.24 लाख पहुंच गया। यानी 265% की सालाना बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, तिमाही आधार पर यह 25% घटा, क्योंकि Q1 FY26 में कंपनी का लाभ Rs.1.21 करोड़ था। वहीं, इसका रेवेन्यू Rs.1....