साहिबगंज, नवम्बर 4 -- साहिबगंज। जिले के नवनियुक्त 264 चौकीदारों का फाइनल पासिंग आउट परेड समारोह मंगलवार को यहां जैप 9 परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार, डीसी हेमंत सती, एसपी अमित कुमार सिंह, जैप-9 की समादेष्टा कुसुम पुनिया, अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व बीडीओ मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में परेड निरीक्षण किया गया। उसके बाद नवनियुक्त चौकीदारों ने मार्चपास्ट प्रस्तुत किया । मौके पर उपस्थित अतिथियों व अन्य लोगों ने चौकीदारों की अनुशासन, सजगता व समर्पण भावना की सराहना की। उधर, समारोह के दौरान प्रशिक्षित चौकीदारों ने शानदार परेड प्रदर्शन किया । अधिकारियों ने परेड का निरीक्षण करते हुए उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। मंच संचालन के दौरान प्रशिक्ष...