बिहारशरीफ, अक्टूबर 31 -- 263 सम्वेदनशील बूथों पर होगी पारामिलिट्री फोर्स की तैनाती वाहनों की कमी को पड़ोस के नवादा जिले से की जाएगी पूरी डीएम ने कोषांगों के नोडल अफसरों के साथ बैठक में दिये कई निर्देश फोटो 31 शेखपुरा 02 - कलेक्ट्रेट में कोषांगों के नोडल अफसरों के साथ बैठक करते डीएम आरिफ अहसन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधान सभा चुनाव को निष्पक्ष एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। चुनाव में सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी निष्ठा और लगन से काम करना होगा। जो भी कोताही बरतेंगे उनपर सख्त कार्रवाई होगी। यह नसीहत व चेतावनी डीएम आरिफ अहसन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में सभी कोषांगों के नोडल अफसरों और कर्मियों के साथ बैठक में दी। डीपीआरओ आर्य गौतम ने बताया कि बैठक में डीएम ने बारी- बारी से सभी...