बुलंदशहर, अक्टूबर 19 -- जिले में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। रविवार को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एयर क्वालिटी इंडेक्स फिर उछाल भरकर 261 पर पहुंच गया है। जिला रविवार को देश सबसे प्रदूषित शहरों में 15 वें नंबर पर रहा है। दीपावली पर आतिशबाजी को देखते हुए जिले में प्रदूषण काफी बढ़ने के आसार हैं। इस स्तर पर लंबे समय तक रहने के कारण अधिकांश लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है। पुराने मरीज सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। हालांकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसर ग्रेप सिस्टम लागू कर वातावरण को साफ करने में जुट गए हैं। पिछले कई दिनों से लगातार प्रदूषण का असर बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण बढ़ने के कारण सांस, टीबी आदि मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हवा प्रदूषित होने के कारण लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं। खासतौर पर...