प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज। लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा 12 अक्तूबर को दो पालियों में होगी। इस परीक्षा के लिए सभी कक्ष निरीक्षकों का प्रशिक्षण होना है। लोक सेवा आयोग ने सभी का प्रशिक्षण एक साथ कराने के लिए कहा है। जिले में ऐसा कोई सभागार नहीं है, जहां इतनी बड़ी संख्या में लोगों को बैठाया जा सके। जिला प्रशासन ने एएमए सभागार और जिला पंचायत सभागार में प्रशिक्षण कराने के लिए निर्णय लिया यहां भी इतनी बड़ी संख्या में प्रशिक्षण संभव नहीं है। जिसके बाद एडीएम सिटी सत्यम मिश्र की ओर से लोक सेवा आयोग को पत्र लिखा गया है। अब एक तीन में तीन शिफ्ट में प्रशिक्षण कराने की तैयारी चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...