मधुबनी, अक्टूबर 11 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। झंझारपुर एवं भैरव स्थान थाना क्षेत्र से 260 लीटर नेपाली शराब जब्त की गई है। तीन धंधेबाज लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक कार भी पुलिस ने जब्त किया है। दोनों थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है। झंझारपुर थाना क्षेत्र के अदलपुर ग्राम में गुप्त सूचना पर 13.2 लीटर देसी नेपाली शराब के बरामद हुई। शराब धंधेबाज 55 वर्षीय मुंशी सदाय को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने इसकी पुष्टि की है। दूसरी तरफ भैरवस्थान थाना क्षेत्र में 247.200 लीटर नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है और कार भी जब्त की गई है। थाना क्षेत्र के एनएच 27 विदेश्वर स्थान कट के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौजूद थी। तेज गति से आ रही मारुति सुजुकी कार को रोका गया। कार की तलाशी में डिक्की एवं बीच वाल...