हरदोई, नवम्बर 8 -- पाली। हटागोकुल से घण्टे चोरी कर बेचने जा रहे एक चोर को पुलिस ने 260 छोटे बड़े पीतल के घण्टों के साथ गिरफ्तार कर लिया। माल बरामदगी का मुकदमा दर्ज कर चोर को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। एसओ सोमपाल गंगवार ने बताया कि उप निरीक्षक जय नारायण मिश्रा, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र शर्मा, बृजेन्द्र कुमार, अम्बुज तिवारी, कांस्टेबल गुरजीत सिंह के साथ क्षेत्र में अपराध रोकथाम के लिए गस्त पर थे। शनिवार दोपहर एक बजे के आसपास नखासा बाग के सामने सड़क पर थाना बेहटा गोकुल के गांव जमालपुर निवासी सुरेंद्र कुमार को एक बोरी के साथ पकड़ कर पूछताछ की। थाना आकर बोरी चेक की गई तो उसके अंदर 260 पीतल के छोटे बड़े घण्टे बरामद हुए। पूछताछ में सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उसने यह घण्टे थाना बेहटागोकुल के गांव वेहगावां से चोरी किए थे। जिसे वह पाली में एक दुकान ...