औरंगाबाद, फरवरी 7 -- जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरूआत होगी। इसको लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग व सी फॉर के संयुक्त तत्वावधान में सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिंह ने की। उन्होंने बताया कि जिले में 26 लाख 67 हजार 48 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। यह अभियान 17 दिनों तक चलेगा। अंतिम तीन दिनों मे निजी व सरकारी विद्यालयों में दवा खिलाई जाएगी। इसके अलावे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक-चौराहा, पंचायत भवन, सरकारी कार्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पीएचसी, सीएचसी और स्वास्थ्य केंद्रों में दवा खिलाई जाएगी। अपर मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ किशोर कुमार ने बताया कि फाइलेरिया की दवा का सेवन भोजन करने के बाद ही करना है। सर...