मधुबनी, अप्रैल 12 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शहर के 18 पूर्ण विस्तारित और 11 आंशिक विस्तारित क्षेत्रों में जन समस्याओं के समाधान पर सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करना है। हर तरह से आमलोगों को इसके लिए सजग करना है। विभाग के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जनसंवाद का आयोजन करना है। होने वाले इस जनसंवाद के आयोजन के लिए नगर निगम में सभी संबंधित को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस जनसंवाद में डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारी अध्यक्षता करेंगे वहीं सभी वार्ड में होने वाले मोहल्ला संवाद कार्यक्रम के लिए संबंधित वार्ड पार्षद को भी विशेष आमंत्रण किया गया है। नगर निगम की ओर से नगर प्रबंधक राजमणि कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन, टाउन प्लानर मो. अदनान, सावन राज, सुमित कुमार, कनीय अभियंता शुभम कुमार, वार्ड निरीक्षक विनोद राम व टैक्स कलेक्टर को प्रतिनियुक्त...