जयपुर, अक्टूबर 3 -- राजस्थान पुलिस ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के ऑपरेशन में शामिल रहे एक पूर्व कमांडो बजरंग सिंह को गांजा तस्करी गैंग का सरगना होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास कुमार ने बताया कि बजरंग सिंह को बुधवार देर रात चुरू के रतनगढ़ से गिरफ्तार किया गया। वह कथित तौर पर तेलंगाना और ओडिशा से राजस्थान में गांजा तस्करी में संलिप्त था और उसके पास से 200 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। आईजी ने बताया कि ड्रग्स तस्करी गैंग का सरगना राजस्थान के सीकर जिले का निवासी है और उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि राजस्थान एटीएस और मादक पदार्थ निरोधक कार्यबल (एएनटीएफ) ने 'ऑपरेशन गांजनेय' को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, जिसके परिणामस्वरूप बजरंग सिंह को गिरफ्तार...