रांची, मई 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के 26 हजार जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों में फोर जी ई-पॉस मशीन लगाने की कवायद फिर से शुरू हुई है। मशीन लगाने के लिए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसी प्रक्रिया के तहत कंपनी का चयन किया जाएगा। इस संदर्भ में विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार कर फाइल विभागीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के पास भेजी है। मंत्री से स्वीकृति मिलने के बाद इसे कैबिनेट से स्वीकृति ली जाएगी। बता दें कि पीडीएस दुकानों के लिए 4जी ई-पॉस मशीन क्रय करने का निर्णय तत्कालीन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के कार्यकाल में फरवरी 2024 में हुआ था। तब कैबिनेट ने 63.72 करोड़ की लागत से फोर जी ई-पॉस मशीन खरीदने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी थी। एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी फोर जी ई-पॉस मशीन क...