सितारगंज, सितम्बर 29 -- उत्तराखंड के सितारगंज में करप्शन का घिनौना मामला सामने आया है। यहां उप जिला चिकित्सालय में तैनात महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगे हैं। प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला को उन्होंने नगर के एक निजी अस्पताल आस्था मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में रेफर करवा दिया और वहां जाकर ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ने पर महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच की। जांच में पाया गया कि डॉ. नेहा सिद्दीकी ने नियमों के विरुद्ध निजी अस्पताल में ऑपरेशन किया। वहीं आस्था हॉस्पिटल में न तो विशेषज्ञ चिकित्सक मिले और न ही पंजीकृत पैरा मेडिकल स्टाफ। यह भी पढ़ें- पेड़ से बांधकर पिटाई, फिर जबरन पेशाब पिलाया; मामूली बात पर दबंगों ने की हैव...