गोंडा, सितम्बर 16 -- गोंडा। जिले के पांच राजकीय इंटर कॉलेज और 21 राजकीय हाईस्कूल में पांच हजार से ज्यादा बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शहर के जीआईसी में 700 सौ से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं। वहीं, जीजीआईसी में ही दो हजार से ज्यादा छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं। इन स्कूलों में पांच हजार से ज्यादा बच्चों को पढ़ाने के लिए सिर्फ 110 शिक्षकों की तैनाती है। जीजीआईसी में प्रवक्ता के 13 पद रिक्त हैं और जीआईसी में अंग्रेजी विषय के सिर्फ दो प्रवक्ता तैनात हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं की विज्ञान और गणित विषयों की पढ़ाई कैसे होती होगी सहज की अंदाजा लगाया जा सकता है। जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से 26 राजकीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। इसमें अधिकांश विद्यालयों में सहायक अध्यापक और प्रवक्ताओं के पद वर्षों से रिक्त हैं। पांच राजकीय इंटर कॉलेज ...