मुंगेर, जनवरी 17 -- जमालपुर, एक प्रतिनिधि। बिहार के विभागीय निर्देशानुसार अंचल जमालपुर में आगामी 26 जनवरी से 31 मार्च तक जमीनी विवाद के लंबित मामलों का निष्पादन के साथ ही भूमि मापी अभियान चलाया जाएगा। जिसमें अविवादित जमीन का मापी 7 दिन में और विवादित जमीन के मामलों का 11 दिनों निष्पादन किया जाएगा। इसके साथ अमीन द्वारा निष्पादित भूमि मापी रिपोर्ट 14 दिन में पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके लिए बिहार भूमि ई-मापी पोर्टल पर आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह जानकारी जमालपुर अंचालधिकारी राकेश कुमार ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इस महाअभियान से कई जमीनी विवाद का निपटारा हो जाएगा। उन्होंने इस अभियान की शुरूआत के लिए विशेष सर्वेक्षण अमीन की टीम को प्रतिनियुक्त की जाएगी। ताकि बना विवादित जमीन को 7 दिन में निष्पादन...