बोकारो, दिसम्बर 20 -- बोकारो, प्रतिनिधि। आगामी 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होने वाले प्रथम दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल ट्रॉफी वूमेनस नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की। मौके पर जिले के अधिकारी सहित निजी कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले एथलीटों, कोचों, तकनीकी अधिकारियों, अतिथियों, प्रेस व मीडिया प्रतिनिधियों लिए भोजन, आवास, परिवहन व आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समयबद्ध रूप से तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया। गौरतलब हो कि प्रथम दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल ट्रॉफी वूमेनस नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन गुरु गोबिंद सिंह पब्ल...