मधेपुरा, मई 25 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र।सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रखंड में 26 से 28 मई तक विशेष शिविर लगाकर छूटे हुए लाभुकों का गोल्डन ई कार्ड बनाया जाएगा। तीन दिवसीय शिविर का उद्देश्य प्रखंड के प्रत्येक पात्र परिवारों को गोल्डन ई-कार्ड प्रदान कर उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा की छतरी के अंतर्गत लाना है। बीडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि अभियान के तहत प्रखंड के 9 पंचायतों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। बीडीओ ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रखंड के सभी पात्र परिवार योजना से लाभान्वित हों। कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे। अब तक प्रखंड में लगभग 62 प्रतिशत लाभार्थियों का कार्ड बन चुका है। स्वास्थ्य विभाग, जीविका और पंचायतों के सामूहिक प्रयास से तीन दिवसीय अभ...