किशनगंज, मई 24 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में 26 से 28 मई तक विशेष शिविरों का आयोजन कर छूटे हुए लाभुकों का गोल्डन ई कार्ड बनाया जाएगा। तीन दिवसीय शिविर का उद्देश्य जिले के प्रत्येक पात्र परिवार को गोल्डन ई-कार्ड प्रदान कर उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा की छतरी के अंतर्गत लाना है। अभियान कार्ड बनाने तक सीमित नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक क्रांति है जो गरीब और वंचित वर्ग को 5 लाख रुपये तक का वार्षिक नि:शुल्क इलाज सुनिश्चित करती है। सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत जिले के 125 पंचायतों सहित शहरी क्षेत्रो में विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगे। जिलाधिकारी विशाल राज ने अभियान की शुरुआत की जानकारी देते हुए कहा ...