मुजफ्फरपुर, मई 23 -- सरैया। प्रखंड की 29 पंचायतों में 26 से 28 मई तक शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। बीडीओ डॉ. भृगुनाथ सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है। इसमें कार्डधारक का पांच लाख तक का नि:शुल्क इलाज होता है। शिविर में 70 साल से अधिक उम्र के किसी भी जाति, धर्म के व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनेगा। इसमें बीपीएल सूची में या राशन कार्ड में नाम होना जरूरी नहीं है। इसके अलावा वैध कागजात के साथ 70 साल से नीचे के सभी लाभुकों का कार्ड बनवाया जाएगा। शिविर में सभी पंचायतों के पंचायत सचिव, विकास मित्र, कार्यपालक सहायक सहित सभी कर्मियों को लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...