बलिया, नवम्बर 17 -- बलिया। जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि बाबा साहब आम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के पात्र लाभार्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से 26 नवम्बर को कलक्ट्रेट सभागार में 11 बजे से होगा। बताया कि योजना में किसी भी जाति एवं धर्म, वर्ग का व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 85 वर्ष तक हो, परिवार की समस्त स्रोतो से वार्षिक आय दो लाख रुपये वार्षिक से अधिक न हो तथा ग्रामीण क्षेत्र का निवासी हो वह पात्र लाभार्थी होगा। डीडीओ ने बताया कि योजना के तहत परियोजना लागत व्यवसाय क्षेत्र के लिए दो लाख तथा सेवा व उद्योग क्षेत्र के लिए अधिकतम पांच लाख रखा गया है। योजना में अनुजाति व जनजाति तथा दिव्यांग लाभार्थियों के लिए अनुदान के रूप में प्रति इकाई वितरित ऋण का 35 फीसदी अनुदान अथवा अधिकतम 70 हजार (जो भी कम हो) तथा सामान्य लाभार्थी को 25 फ...