कटिहार, जनवरी 25 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत और अवसर की खबर है। भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसएस) के तहत शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जनवरी से शुरू की जा रही है। जिले के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों, मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा आठवीं के विद्यार्थी 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को कक्षा नौवीं से बारहवीं तक प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को मिलेगा लाभ जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने बताया कि एनएमएमएसएस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाश...