किशनगंज, मई 24 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड के शेष पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड 26 मई 2025 से 28 मई 2025 तक विशेष अभियान चलाकर बनाया जाएगा। इस बात की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने दी। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अब्दाली ने बताया कि इस माइक्रो प्लान अभियान के तहत जन वितरण प्रणाली केंद्रों, कॉमन सर्विस केंद्र, महादलित टोला, पंचायत भवनों,प्रखंड मुख्यालय आदि जगह पर आशा द्वारा डोर टू डोर के सहयोग से विशेष अभियान चलाकर शेष पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड एवं 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों का वय बंदना कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पत्र लिखकर सभी माइक्रो प्ला...