मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में वोकेशनल कोर्स का परीक्षा फार्म 26 मई से तीन जून तक भरा जायेगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। छात्र 200 रुपये लेट फाइन के साथ चार से छह जून तक भी फार्म भर सकेंगे। जिन विषयों की परीक्षा होगी उनमें सीएनडी, आईएफएएफ, बायोटेक, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री, आईएमबी, बीएमसी की पार्ट वन, टू और थ्री की परीक्षा, बीबीए, बीसीए के दूसरे सेमेस्टर, चौथे सेमेस्टर और छठे सेमेस्टर की परीक्षा, बीलिस, पीजी डिप्लोमा योगा दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा, हिन्दी पत्रकारिता दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा, पीजीडीसीए दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा, एमसीए दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षा, एमबीए दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा, एमएससी फिश एंड फिशरिज पहले और अंतिम वर्ष की प...