देवघर, नवम्बर 23 -- देवघर,प्रतिनिधि। आरएल सर्राफ हाई स्कूल देवघर के मैदान में 26 नवंबर गुरुवार से 4 दिसंबर 2025 तक अतिरुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर 25 नवंबर मंगलवार को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद 26 नवंगर बुधवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी। 26 नवंबर को ही पंचांग पूजन, यज्ञ मंडप प्रवेश, अग्नि स्थापना एवं देव प्रतिष्ठा की जाएगी। वहीं 4 दिसंबर को पूर्णाहूति के साथ अतिरुद्र महायज्ञ का समापन होगा। इस दौरान कथाव्यास पंडित रमाकांत मिश्र द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से शिवार्चन व रुद्राभिषेक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...