मुजफ्फरपुर, मई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) के लिए आवेदन को 26 मई से पोर्टल खोला जाएगा। पोर्टल 12 जून तक खुला रहेगा। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने बुधवार को इसका निर्देश दिया। पैट 2023 और 2024 के लिए एक साथ आवेदन लिए जाएंगे। जुलाई में पीएचडी प्रवेश परीक्षा होने की उम्मीद है। दोनों वर्षों की प्रवेश परीक्षा एक साथ होगी। राजभवन के नए दिशा-निर्देश के तहत परीक्षा होगी। पैट उन्हीं विषयों में ली जाएगी जिनमें सीटें खाली होंगी। सीट के लिए सभी विभागों को पत्र लिखा गया है। पैट में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को पीजी में 50 प्रतिाश्त अंक होने चाहिए। आरक्षित वर्ग को पांच प्रतिशत की छूट दी गई है। पैट में आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को तीन हजार और आरक्षित वर्ग के उम्म...